img-fluid

ऑल इंडिया पुलिस एक्वाटिक चैंपियनशिपमें MP को कांस्य पदक

August 21, 2022

भोपाल। तिरुअनन्तपुरम, केरल (Ruvananthapuram, Kerala) में 71वीं अ.भा. पुलिस ऐक्वेटिक एवं कास कन्ट्री प्रतियोगिता (AB Police Aquatic & Cass Country Competition) 17 से 21 अगस्त 2022 तक केरल पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित किये जाने हेतु सेनानी 7वीं (Sports Officer M.P.P.) द्वारा प्रदेश पुलिस के समस्त जिलों / बिसबल इकाईयों में उपलब्ध योग्य खिलाडियों के नामांकन प्राप्त कर ट्रायल्स करायी गयी थी।



बता दें कि ट्रायल्स में 5 खिलाडियों को अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिताओं के अनुरूप पाया गया। इन खिलाड़ियों को चयनित कर पुलिस मुख्यालय से अनुमोदन प्राप्त कर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए तिरुअनन्तपुरम केरला भेजा गया। केरला पुलिस द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय अखिल भारतीय प्रतियोगिता में राज्यों एवं केन्द्रीय पुलिस संगठनों की कुल 26 टीमें सम्मिलित हुयी है।

शनिवार को बी.आर. अम्बेडकर ईन्डोर ऐक्वेटिक स्टेडियम तिरुअनन्तपुरम, केरला में निरीक्षक सोनल सिसोदिया ने 01 मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग ईवेन्ट में कांस्य पदक प्राप्त किया।

 

 

Share:

  • मुरैना: घायल महिला के सिर पर रुई की जगह लगाया कंडोम का रैपर

    Sun Aug 21 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) किस तरह से काम करता है, और शासकीय अस्‍पतालों (Government Hospitals) में काम करनेवाले स्‍टॉफ के तमाम लोग कितने लापरवाह हैं, इसका एक बेहद नकारात्‍मक दृष्‍य सामने आया है, यहां एक बुजुर्ग महिला (Elderly Women) सिर में चोट लगने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved