भोपाल। तिरुअनन्तपुरम, केरल (Ruvananthapuram, Kerala) में 71वीं अ.भा. पुलिस ऐक्वेटिक एवं कास कन्ट्री प्रतियोगिता (AB Police Aquatic & Cass Country Competition) 17 से 21 अगस्त 2022 तक केरल पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित किये जाने हेतु सेनानी 7वीं (Sports Officer M.P.P.) द्वारा प्रदेश पुलिस के समस्त जिलों / बिसबल इकाईयों में उपलब्ध योग्य खिलाडियों के नामांकन प्राप्त कर ट्रायल्स करायी गयी थी।
शनिवार को बी.आर. अम्बेडकर ईन्डोर ऐक्वेटिक स्टेडियम तिरुअनन्तपुरम, केरला में निरीक्षक सोनल सिसोदिया ने 01 मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग ईवेन्ट में कांस्य पदक प्राप्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved