कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC ने शनिवार को आगामी एशिया कप 2022 के लिए राष्ट्रीय टीम (National team) की घोषणा कर दी है।श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति (Sri Lanka Cricket Selection Committee) ने 10 अगस्त, 2022 को हुई एक बैठक में पुरुषों के एशिया कप 2022 में भाग लेने के लिए टीम का चयन कर लिया है।”
श्रीलंका की टीम 24 अगस्त 2022 को एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए देश से रवाना होगी। यूएई में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 27 अगस्त, 2022 से शुरू होगा।
एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर / बल्लेबाज), चरित असलंका (उप कप्तान), भानुका राजपक्षे (विकेट कीपर / बल्लेबाज), अशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थेक्षाना, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिदु फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर / बल्लेबाज)।एजेंसी/ (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved