कराची। भले ही पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan: ) की की सरकार चली गई हो, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान में शहबाज सरकार (Shahbaz Sarkar) ने उनके खिलाफ कार्यवाई करने का पूरा मन बना लिया है। पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी द्वारा उसके सामने पेश होने में विफल रहने और प्रतिबंधित विदेशी फंडिंग (foreign funding) मामले में चुनाव आयोग के नोटिसों को खारिज करने के लिए इमरान खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि उनके घर के आसपास हलचल बढ़ गई है। इमरान खान को देश की शीर्ष जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और अवैध फंडिंग के मामले में उसके नोटिस का जवाब नहीं देने के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved