राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम (Narsinghgarh Police Station Police Team) ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगह से दबिश देकर तीन महिलाओं को गिरफ्तार (women arrested) किया और उनके कब्जे से 30 लीटर जहरीली व कच्ची शराब (denatured alcohol) जब्त की।
पुलिस ने रविवार को आरोपियन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात अनाज मंडी के समीप से दबिश देकर संगीताबाई (45) पत्नी संजय कंजर निवासी छोटी बैरसिया को पकड़ा और उसके कब्जे से दो हजार रुपए कीमती 10 लीटर जहरीली व कच्ची शराब जब्त की, वहीं गल्ला मंडी के समीप से अशोकरानी (40)पत्नी कृष्णबल्लभ कंजर निवासी छोटी बैरसिया और रेस्टहाउस के समीप से ललिताबाई (30) पत्नी सोनू कंजर को पकड़ा और उनके कब्जे से दस-दस लीटर जहरीली व कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ धारा 34(1), 49(ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved