
नई दिल्ली। नई शराब नीति में घोटाले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर पिछले दिनों कार्रवाई हुई थी, जिसके बाद मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। इस पूरे मामले में अब AAP नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ये मुझे लालच दे रहे हैं, उन्होंने ट्वीट कर कहा, बीजेपी की तरफ से मुझे संदेश मिला है, इस संदेश में कहा गया कि, आप पार्टी छोड़ दो हम सीबीआई-ईडी केस बंद करवा देंगे’
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
मनीष सिसोदिया ये ये बात अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है कि उन्हें बीजेपी किस तरह से AAP पार्टी तोड़ने और केस से बचने के लिए लालच दे रही है, आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया पर पिछले दिनों CBI ने छापा मारा था जिसके बाद ED ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved