img-fluid

मनीष सिसोदिया को मिलना चाहिए ‘भारत रत्न’, गुजरात में बोले सीएम केजरीवाल

August 22, 2022

अहमदाबाद । गुजरात (Gujarat) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) भी गुजरात पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस को संबोधित किया है।

इस दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भारत रत्न(Bharat Ratna) दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के कारण उन्हें परेशान कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमारे शिक्षा मॉडल की सराहना की है।



सिसोदिया को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है : केजरीवाल
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि सिसोदिया की सराहना करने के बजाय उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि सिसोदिया को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

मुझे कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है : सिसोदिया
वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि कौन जानता है कि मुझे भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सब गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है।

27 वर्षों के भाजपा शासन के अहंकार का खामियाजा भुगत रहे लोग
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग दुखी हैं और राज्य में पिछले 27 वर्षों के भाजपा शासन के अहंकार का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो गुजरात के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।

सरकार चाहती है विपक्षी दल सरकार न करें : सिसोदिया
सीबीआई की हालिया छापेमारी के बाद चर्चाओं में मनीष सिसोदिया ने इससे पहले आरोप लगाया कि पहले भाजपा के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीबीआई और ईडी की धमकी देते हैं और उसके बाद सीबीआई की कार्रवाई होती है। केंद्र सरकार चाहती है कि महंगाई बढ़ती रहे और कोई विपक्षी दल सरकार से सवाल न करे। भाजपा चाहती है कि मोदी जी के मित्रों को राहत मिल जाए और विपक्ष चुप रहे।

‘मेरे खिलाफ सारे केस झूठे, जो करना है कर लो’
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है, आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई और ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं, सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों- षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।

Share:

  • नोएडा पुलिस ने 15 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया

    Mon Aug 22 , 2022
    नोएडा। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गौतमबुद्धनगर में अवैध रूप से रहने वाले 15 चीनी नागरिकों (Chinese citizens) को सोमवार को हिरासत में लिया है। यह सभी वीजा अवधि समाप्त (visa expired) होने के बावजूद अवैध रूप से बिना अनुमति नोएडा में रह रहे थे। हिरासत में लिए गए नागरिकों को दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved