img-fluid

मारुति की ये कार चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, कंपनी ने दी बड़ी चेतावनी

August 24, 2022


नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी डिजायर एस टूर सेडान को वापस बुलाने की घोषणा की है. इस कार में एयरबैग से जुड़ी खराबी का पता चला है. इस वजह से डिजायर टूर एस सेडान की 166 यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया गया है.

मारुति सुजुकी ने कहा कि प्रभावित कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलने की जरूरत है. कारों में नए एयरबैग जोड़ने का खर्च कंपनी खुद उठाएगी. मारुति सुजुकी द्वारा वापस बुलाए गई सेडान का निर्माण इस महीने की शुरुआत में 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच किया गया था.

मारुति सुजुकी ने आज एक रेगुलेटरी फाइलिंग में एक बयान जारी किया, जिसमें रिकॉल और इसके पीछे के कारण की पुष्टि की गई है. कार निर्माता ने कहा कि एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलने के लिए रिकॉल आवश्यक हो गया है.


मारुति सुजुकी ने कहा कि अगर भविष्य में इसे ठीक नहीं किया गया तो यह खराबी भविष्य में तैनाती के दौरान खराब हो सकती थी. मारुति सुजुकी ने कहा, “संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक वे वाहन न चलाएं और उनका इस्तेमाल न करें.”

भारत में मारुति सुजुकी डिजायर एस टूर की कीमत 6.05 लाख रुपये से शुरू होकर 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह कार तीन वेरिएंट में आती है. डिजायर एस टूर भी एक सीएनजी वेरिएंट के साथ आती है.

सेडान में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन जो अधिकतम 82 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Share:

  • सीबीआई की राजद नेताओं पर छापेमारी से 'हम डरने वाले नहीं' - राबड़ी देवी

    Wed Aug 24 , 2022
    पटना । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राजद नेताओं पर (On RJD Leaders) छापेमारी को लेकर (About the Raids) बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Bihar CM) राबड़ी देवी (Rabdi Devi) ने इसे बदले की कार्रवाई (Retaliation Action) बताया और कहा हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नहीं है (‘We are Not Afraid’) । बिहार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved