
नई दिल्ली: वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एशिया कप 2022 में राहुल द्रविड़ की जिम्मेदारी निभाएंगे. लक्ष्मण को भारतीय टीम (Indian team) का अंतरिम कोच बनाया गया है. दरअसल यूएई (UAE) रवाना होने से पहले भारतीय कोच द्रविड़ (Indian coach Dravid) कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने कहा था कि द्रविड़ टीम के साथ नहीं जा रहे.
लक्ष्मण द्रविड़ की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर भी गए थे, जहां भारत ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. हालांकि द्रविड़ एशिया कप से पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं. यदि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वो यूएई में टीम से जुड़ जाएंगे. लक्ष्मण उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, आवेश खान के साथ हरारे से दुबई के लिए रवाना हुए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved