img-fluid

हैदराबाद पुलिस ने टी राजा सिंह को फिर किया गिरफ्तार

August 25, 2022

हैदराबाद: तेलंगाना के बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को एक बार फिर से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. बता दें कि मुसलमानों के खिलाफ (against muslims) अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद शहर के गोशामहल (Goshamahal of Hyderabad city) के विधायक राजा सिंह ने नाम लिए बिना इस बार पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित बयान देते हुए अपना नया वीडियो जारी किया था. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया और अब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

बता दें कि टी राजा सिंह को पहले भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे के बाद स्थानीय अदालन ने उन्हें जमानत दे दी थी. अदालत ने राजा सिंह के वकील के उस तर्क को माना था कि पुलिस की ओर से इस मामले में गिरफ्तारी से पहले दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-41 के तहत उनके मुवक्किल को किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया था. वकील ने तर्क दिया था कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का किसी भी तरह से पालन नहीं किया, जिसके तहत सात साल से कम सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी से पहले नोटिस दिया जाना जरूरी है. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से ही मुस्लिम समुदाय काफी नाराज था.


बता दें कि भाजपा से निलंबित कर दिए गए विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा था कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर भाजपा नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा है. ट्विटर पर ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को शाह अली बांदा इलाके से 90 लोगों को हिरासत में लिया था और उनके दखल के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया गया.

हैदराबाद से सांसद ने ट्विटर करते हुए कहा, यह स्थिति राजा सिंह के नफरत फैलाने वाले भाषण का सीधा नतीजा है. उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाना चाहिए. मैं फिर से शांति बनाए रखने की अपनी अपील दोहराता हूं. हैदराबाद हमारा घर है, इसे सांप्रदायिकता का शिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में पार्टी के पार्षद तनाव कम करने के लिए पूरी रात काम करते रहे.

Share:

  • PM मोदी की अध्यक्षता में गेहूं के आटे के निर्यात पर लगी रोक

    Thu Aug 25 , 2022
    नई दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को गेहूं आटे (wheat flour) के दाम में तेजी पर लगाम लगाने के लिए इसके निर्यात पर अंकुश लगाने का निर्णय किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय किया गया. आधिकारिक बयान (official statement) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved