img-fluid

हांगकांग ने एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई, भारत-पाक के साथ ग्रुप ए में शामिल

August 26, 2022

मस्कट। हांगकांग (Hong Kong) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए क्वालीफाई (Qualify) कर लिया है । श्रीलंका (Sri Lanka), भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला हांगकांग छठा देश बन गया है।

हांगकांग ने कल रात संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पर आठ विकेट से जीत के साथ एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया। हांगकांग की टीम एशिया कप क्वालीफायर में तीनों मैच जीतकर अजेय रही।


इस मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 147 रनों पर ढ़ेर हो गई। यूएई के लिए कप्तान चुडंगापोयिल रिजवान ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। रिजवान के अलावा जवार फरीद ने 41 रन बनाए। यूएई के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।

हांगकांग के लिए एहसान खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। एहसान के अलावा आयुष शुक्ला ने तीन, एजाज खान ने दो व यासिम मुर्तजा ने 1 विकेट लिया।

जवाब में हांगकांग ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाकर जीत हासिल की। हांगकांग के लिए यासिम मुर्तजा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए, वहीं, कप्तान निजाकत खान ने 39 और बाबर हयात ने नाबाद 38 रन बनाए।

हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने मैच के बाद कहा, “मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। मैं हांगकांग क्रिकेट को उनके सभी समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें पता था कि एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमें तीनों मैच जीतने होंगे और हमने यही किया। हमने इसे खेल के हिसाब से लिया और लड़कों ने वास्तव में अच्छा मुकाबला किया। यह हमारी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है, और इस टीम में सभी के लिए यह एक शानदार अवसर है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सेबी की मंजूरी के बिना अडाणी समूह को नहीं मिलेंगे एनडीटीवी के शेयर

    Fri Aug 26 , 2022
    -अडाणी समूह को एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी नई दिल्ली। देश के दिग्गज कारोबारी (Country’s veteran businessman) गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अडाणी समूह (Adani Group’s) का एनडीटीवी ( NDTV) में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी में पेंच फस गया है। दरअसल, अडाणी समूह की फर्म विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) (Vishwapradhan Commercial […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved