img-fluid

चौथे दिन भी जारी रही कांग्रेस नेता यादव की भूख हड़ताल

August 27, 2022

  • जनसमर्थन मिल रहा, जनप्रतिनिधियों की उदासीनता

नागदा। जावरा-उज्जैन बायपास को फोरलेन की जाने माँग को लेकर चल रहे भूख हड़ताल आंदोलन को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। बायपास गोल्डन केमिकल के सामने किए जा रहे आंदोलन को अभा क्षत्रिय महासभा, नागरिक अधिकार मंच, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी, जिला अध्यक्ष भरतशंकर जोशी, पार्षद विशाल गुर्जर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गुर्जर आदि ने समर्थन दिया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों और स्टाफ ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि देकर आंदोलन को समर्थन दिया।


अ.भा. क्षत्रिय महासभा की तरफ से एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को टू-लेन बायपास को फोरलेन करने, सरकारी अस्पताल का काम शुरू करने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महासभा पदाधिकारियों ने दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष जीवनसिंह तंवर, प्रदेश संगठन मंत्री यशपालसिंह सिसौदिया, नगर अध्यक्ष बजरंगसिंह चौहान, प्रदेश मंत्री शैलेंद्रसिंह चौहान, नगर अध्यक्ष महिला प्रेमकुंवर चंद्रावत, जिला महामंत्री गजराजसिंह, जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्रसिंह डोडिया, गोविंदसिंह देवडा आदि मौजूद थे।

Share:

  • दिवंगत छात्रों को एनएसयूआई ने दी श्रद्धांजलि

    Sat Aug 27 , 2022
    महिदपुर। शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में विगत दिनों उन्हेल से नागदा बच्चों को लेकर जा रहा रही तूफान गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दिवंगत हुए बच्चों को एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्रों ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र नेता विकास मेहता, जुगल पांचाल, प्रदीप ठाकुर, विद्यासागर शर्मा, श्याम राठौर, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर मकवाना, शिवराजसिंह, विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved