img-fluid

मप्र में कोरोना के 77 नये मामले, 92 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

August 28, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 77 नये मामले (77 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 92 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 269 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 58 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,683 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 77 पॉजिटिव और 6,606 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 39 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.1 रहा। नये मामलों में इंदौर में 25, भोपाल में 19, जबलपुर में 7, दतिया में 5, ग्वालियर, खंडवा और सीहोर में 3-3, दमोह और नर्मदापुरम में 2-2 तथा अलीराजपुर, बैतूल, छतरपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, उज्जैन और विदिशा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 35 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,770 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 77 हजार 618 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,269 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,42,030 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 92 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 484 से घटकर 469 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 22 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 27 अगस्त को शाम छह बजे तक 90 हजार 900 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 84 लाख, 49 हजार 969 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • शांत हुई चंबल, खतरे के निशान से नीचे आई, ग्रामीणों व प्रशासन ने ली राहत की सांस

    Sun Aug 28 , 2022
    मुरैना। पांच दिन तक विकराल रूप धारण (take a formidable form) करने के बाद चंबल नदी (Chambal River) अब शांत हो गई है। कोटा बैराज (Kota Barrage) से चंबल नदी में पानी का डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। जिसका नतीजा चंबल के जल स्तर पर भी देखने को मिला है। शनिवार की शाम को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved