
तिरुवनंतपुरम । भारी बारिश के चलते (Due to Heavy Rain) केरल (Kerala) के इडुक्की जिले में (In Idukki District) हुए भूस्खलन में (In Landslide) एक ही परिवार (Same Family) के पांच सदस्यों (Five Members) की मौत हो गई (Died) । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात की है। सोमन के परिवार, उनकी मां, पत्नी, उनकी बेटी और उनके बेटे के शव मलबे से निकाले गए हैं।
सोमन अपने परिवार के साथ एक मकान में रहता था। रविवार को भारी बारिश के कारण जमीन का एक हिस्सा ढह गया, जो उनके घर पर गिरा। एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों के नेतृत्व में बचाव बलों ने शवों को ढूंढ निकाला। कोट्टायम और इडुक्की जिलों के कई हिस्सों में रविवार से भारी बारिश हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved