
श्रीनगर । कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में सुरक्षा बलों (security forces) ने इस साल अब तक 36 पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) समेत 140 दहशतगर्दों का सफाया किया है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार (ADGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि इस साल के आठ महीनों में 140 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। आतंकवाद निरोधी अभियान पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को बिना किसी नुकसान के ऑपरेशन में सफलता मिली है। उन्होंने भटके युवाओं से अपील की कि वे आतंकवाद का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौट आएं। अभिभावकों और आतंकियों के परिवार वालों से भी उन्होंने अपील की है कि वे अपने बच्चों को हिंसा के रास्ते को छोड़ने की अपील करें।
उन्होंने कहा कि बंदूक उठाकर किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है। हिंसा से हम किसी परिणाम तक नहीं पहुंच सकते हैं। इससे किसी का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को भ्रमित कर उन्हें बंदूक थामने के लिए उकसा रहे हैं।
ऐसे लोगों को पहचानने और उनसे सचेत रहने की जरूरत नहीं है। ज्ञात हो कि मंगलवार और बुधवार को दो जगहों पर हुई मुठभेड़ में पांच आतंकियों का सफाया करने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है। इनमें लश्कर-ए-ताइबा के तीन और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved