img-fluid

मुंबई के पॉश अलीबाग इलाके में 8 एकड़ जमीन खरीदी विराट कोहली और अनुष्का ने

September 02, 2022


मुंबई । क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli) और पत्नी अनुष्का (Wife Anushka) ने मुंबई के पॉश अलीबाग इलाके में (In Mumbai’s Posh Alibaug Area) फार्महाउस के लिए (For Farmhouse) 8 एकड़ जमीन (8 Acres Land) खरीदी (Bought) । गणेश चतुर्थी वाले दिन हुई इस प्रॉपर्टी डील के लिए कपल ने कुल 19 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये चुकाए हैं, जिसमें से 1 करोड़ 15 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिये जा चुके हैं। इसके अलावा सरकारी खजाने में स्टैंप ड्यूटी के 3 लाख 35 हजार रुपये भी जमा कर दिये गए हैं। डील नामी रियल स्टेट फर्म ‘समीरा हैबिटेट्स’ के जरिये हुई है।


आपको बता दें कि विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ इन दिनों एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए हैं। चूंकि डील के लिए पहले से 30 अगस्त यानी गणेश चतुर्थी की तारीख तय हुई थी, ऐसे में विराट के छोटे भाई विकास कोहली ने पावर ऑफ अटार्नी और डील से जुड़ी तमाम औपचारिकताएं पूरी की। बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का ने करीब 6 महीने पहले ही यह प्रॉपर्टी देखी थी और पहली नजर में दोनों को भा गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का और विराट इस 8 एकड़ जमीन पर फार्म हाउस बनाने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों लंबे वक्त से फार्म हाउस के जमीन की तलाश में जुटे थे। आपको बता दें कि अलीबाग, मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में शुमार है। यहां पहले से ही तमाम सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन वगैरह रहते हैं। जिनमें सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और रोहित शर्मा वगैरह भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या भी इसी इलाके में जमीन लेने की योजना बना रहे हैं और दोनों ने कई प्रॉपर्टी भी देखी है।

Share:

  • कपल को किचन में गड़े मिले 18वीं सदी के 264 सोने के सिक्के, करोड़ में है कीमत

    Fri Sep 2 , 2022
    नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) में एक कपल को अपने घर के रिनोवेशन के दौरान कीचन (kitchen) में गड़े बड़ी संख्या में सोने के सिक्के मिले हैं, वो भी एक-दो नहीं बल्कि 264. सोने के इन सिक्कों की कीमत (250,000 पाउंड) करीब 2.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. नॉर्थ यॉर्कशायर (north yorkshire) के रहने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved