img-fluid

एक बार फिर फिसली राहुल गांधी की जुबान, 40 रुपए लीटर बताया आटे का भाव, जमकर हो रहे ट्रोल

September 05, 2022

नई दिल्‍ली। कांग्रेस (Cogress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी (Inflation, unemployment and GST) के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार (Narendra Modi and central government) पर जमकर हमला बोला। वह यहां कांग्रेस द्वारा आयोजित हल्ला बोल रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी महंगाई पर बात करते हुए UPA के शासन काल में गैस, तेल, दूध आटा का भाव बताने लगे। बोलते-बोलते अचानक से उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने आटे का भाव 40 रुपए लीटर बता दिया। उनकी इस चूक पर ट्रोलर्स ने जमकर उनके मजे लिए और एक बार फिर से उन्हें मजाक का पात्र बना दिया। दरअसल, राहुल गांधी(Rahul Gandhi) UPA सरकार और NDA सरकार के शासनकाल में महंगाई की तुलना कर रहे थे। उन्हेंने कहा कि मेरे पास महंगाई का आंकड़ा है। 2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 का है, आज 1,050 रुपये का है, पेट्रोल 70 रुपये लीटर आज तकरीबन 100 रुपये लीटर, डीजल 70 रुपये लीटर और आज 90 रुपये लीटर। सरसों का तेल 90 रुपये लीटर आज 200 रुपये लीटर। दूध 35 रुपये लीटर आज 60 रुपये लीटर। आटा 22 रुपये लीटर आज 40 रुपये लीटर हो गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।



राहुल गांधी ने जनता को दो देशों का ऑप्शन दिया
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान(India) में नफरत बढ़ती जा रही है। इससे लोग बंटते हैं, देश बंटता है और देश कमजोर होता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय और नफरत फैलाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो उद्योगपति फायदा उठा रहे हैं। आज देश के भीतर दो देश हो गया है। एक गरीब मजदूर किसान और बेरोजगारों का और दूसरा इसी हिंदुस्तान में दस पंद्रह अरबतियों का। हमारी विचारधारा है देश सबका है। देश सिर्फ दो तीन उद्योगपतियों को नहीं गरीब किसान मजदूर का भी है।

Share:

  • सीएम शिवराज का ऐलान, MP में अब बोर्ड पेटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा

    Mon Sep 5 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता (academic quality) सुनिश्चित करने के लिए सरकारी स्कूलों के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त सभी अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved