
ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) इलाके में झांसी हाईवे (Jhansi Highway) पर सिथौली के नजदीक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है। हादसे में नौ पुलिसकर्मी घायल (policeman injured) हुए हैं। सभी को दूसरे वाहन से जयारोग्य अस्पताल (Jayarogya Hospital) समूह के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। हालांकि किसी को भी गंभीर चोट (serious injury) नहीं पहुंची है।
पुलिस ने बताया कि दतिया की सेवढ़ा जेल से 13 कैदियों को ग्वालियर लाने के लिए पुलिसकर्मी डीआरपी लाइन से वाहन लेकर निकले थे। कैदियों को सेंट्रल जेल में छोड़ने के बाद ये लोग सरकारी गाड़ी से दतिया लौट रहे थे। सिथौली के पास अचानक पुलिस गाड़ी के सामने एक कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ से सामने आ गई। चालक ने इसे बचाने का प्रयास किया और वाहन पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही झांसी रोड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दूसरे वाहन से जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। हादसे में नौ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। एक एएसआई, तीन प्रधान आरक्षक, दो हवलदार सहित नौ लोग शामिल थे। सभी को सिर और हाथ-पैरों में चोटे आई हैं। कुछ पुलिसकर्मियों को अंदरूनी चोटें आई हैं। घायलों के नाम वीरेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र चौबे, सुभाष परमार, संदीप कुमार, सतेंद्र नागर, अंबिका, छोटेलाल प्रताप सिंह, रविकांत शुक्ला आदि शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved