img-fluid

बिजली के तार की चपेट में आकर किशोर की मौत

September 06, 2022

बैतूल। थाना क्षेत्र के जामठी गांव (Jamathi village of police station area) में बिजली करंट लगने से एक किशोर की मौत (teen death) हो गई। बताया जाता है प्रीतम पिता किशोरी उईके 16  वर्षीय युवक  गोला ईवने के खेत मे पशुओं के लिए चारा काट रहा था। इसी बीच रास्ते में 11 केवी लाइन बिजली (line power) कि तार टूट कर गिरा हुआ था। वह किशोर उस टूटे बिजली तार के संपर्क में आ गया, और करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।



कमजोर तारो को लेकर कई बार की थी शिकायत:- परिजनों का कहना है कि ग्राम के 11 केवी बिजली के तार काफी जर्जर है,जिसके कारण बार-बार बिजली की तार टूट कर गिर जाते। इसके पहले कई बार बिजली की तार टूट गिर चुके हैं। ग्रामीणो द्वारा जामठी गांव मे जर्जर बिजली के तार को बदलने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर नाम एवं बिजली विभाग के दफ्तर में ज्ञापन दे चुके हैं।

जर्जर तार बदलने के लिए गुहार लगा चुके हैं, परंतु बिजली विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंगी, आखिर हादसा हो गया और एक किशोर की जान चली गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के उदासीनता के कारण एक किशोर उम्र बालक की जान चली गई, इसलिए बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर कार्यवाही होना चाहिए। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी गई है।

Share:

  • मन्नत के निशान लेकर पहुँचे श्रद्धालु, दिनभर चला दर्शन का दौर

    Tue Sep 6 , 2022
    नवकली नाग महाराज मंदिर पर हुए अनुष्ठान नागदा। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में तेजा दशमी की धूम रही। घरों में दाल-बाटी बनी। वहीं श्रद्धालु ने पैदल मंदिर पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज को मन्नत के निशान चढ़ाएं। सुबह से शाम तक तेजाजी मंदिरों पर दर्शन का क्रम चला। पाडल्याकलां स्थित नवकली नाग महाराज वीर तेजाजी मंदिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved