
- कलेक्टर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव,अपर कलेक्टर ने किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण,
- सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
गुना। डोल ग्यारस एवं 9 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर्व को देखते हुए आज कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव सहित अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा नगर के विभिन्न विसर्जन स्थल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। डोल ग्यारस एवं अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर में विमान निकालकर उत्साहपूर्वक विसर्जन कार्य किया जाता है। जिसके संबंध में आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रमुख विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर ने गुना नगर के सिंहवासा तालाब, बजरंगढ एवं सकतपुर स्थित विसर्जन स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई व्यवस्था, बेरीकेट, लाईट व्यवस्था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत दिनों हुयी बारिश के चलते नदियों, तालाबों में जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गोताखोरों की तैनाती की जाये। इसके साथ ही उन्होंने नदी, तालाबों में स्वच्छता बनी रहे, के संबंध में भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह बघेल, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा, कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय,केंट टीआई विनोद सिंह छाबई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
फोटो-1