
उज्जैन। मिल ऐरिये में मुख्य सड़क जो मक्सी रोड से जुड रही थी उसका काम रूक गया है क्योंकि विनोद मिल की जमीन अभी क्लीयर नहीं हुई है। यह सड़क बन जाएगी तो फ्रीगंज पुल का लोड और कम हो जाएगा। विनोद मिल गेट से विनोद मिल परिसर तक 800 मीटर की फोरलेन सड़क लोक निर्माण विभाग के एमपीआरडीसी ने बनाई है। इस सड़क को बनाने का उद्देश्य यह था कि फ्रीगंज ओवरब्रिज का लोड कम किया जाए तथा मक्सी रोड बायपास पहुँचने का यह सीधा रोड आम जनता को मिले। इस फोरलेन सड़क को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। सीमेंट कांक्रीट की डिवाइडर वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved