
गाजियाबाद। हैकरों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित केएन मोदी फाउंडेशन के कई कॉलेजों का डेटा हैक कर डीलिट कर दिया है. बताया गया है कि हैकर्स ने डाटा रिकवर (data recovery) करने के लिए 10 लाख डॉलर (भारतीय रकम करीब 8 करोड़ रुपए) की क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) की मांग की है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर विभाग ने जांच शुरू कर दी है.
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की जांच साइबर टीम कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved