
इंदौर। शहर में खानपान के ठीयों को 24 घंटे खोलने की छूट के बीच अब सराफा बाजार (bullion market) के सोना-चांदी व्यापारियों (gold and silver traders) ने सराफा (bullion) को रविवार (sunday) को भी खोलने की तैयारी कर ली है। ग्राहकों (customers) को पार्किंग और भीड़भाड़ से बचाने के लिए सराफा के प्रमुख व्यापारियों ने पिछले दिनों एक बैठक रखी।
बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ एपी ज्वेलर्स, संतोषचन्द्र प्रभाषचन्द्र, पंजाबी सराफ, रत्नश्री ज्वेलर्स, वैभवश्री, मनमंदिर ज्वेलर्स, नाना भैय्या, मदनलाल छगनलाल ज्वेलर्स, मां राधिका जत्वेलर्स सहित 50 से अधिक व्यापारी मौजूद थे। सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और इसमें से अधिकांश ने तो रविवार को अपनी दुकानें खोलना शुरू भी कर दिया। एसोसिएशन (association) के अध्यक्ष अनिल रांका, सचिव अविनाश शास्त्री, हर्ष नीमा ने बताया कि आज भी सराफा (bullion) में गाहकों का भरोसा है, लेकिन यहां पार्किंग और भीड़ के चलते ग्राहक नहीं आ पाते थे, इसलिए यह नई पहल की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved