img-fluid

भाजपा देश को तबाह करने की कोशिश कर रही है : नीतीश कुमार

September 09, 2022


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि भाजपा (BJP) देश को तबाह करने की कोशिश कर रही है (Trying to Destroy Country) । उन्होंने कहा, “भाजपा अब एक बदली हुई पार्टी है। यह भाजपा नहीं है, जो अटल जी के समय हुआ करती थी। भाजपा की नीतियां और नियम अब बदल गए हैं।”


दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार को पटना लौट आए नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए सीधे राबड़ी देवी के आवास पर गए। नीतीश कुमार ने लालू यादव को दिल्ली में विभिन्न विपक्षी नेताओं के साथ बैठक के नतीजे से अवगत कराया। नीतीश कुमार का मानना है कि उनका दिल्ली दौरा सफल रहा।

बिहार के सीएम ने कहा, “मैं विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का काम कर रहा हूं और मेरी कोशिशें जारी रहेंगी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि विपक्षी नेता जल्द ही एकजुट होंगे और सभी भाजपा के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देंगे। दो से तीन महीने में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला अंतिम होगा। फिलहाल मैं विपक्षी दलों का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं।”

कुमार ने कहा, “हम काम में विश्वास रखते हैं और बिहार में विकास कार्य कर रहे हैं। जब मैंने बिहार की कमान संभाली थी, तब बिहार की प्रजनन दर 4.3 थी और अब लड़कियों की शिक्षा के कारण यह 2.9 हो गई है। हम काम करते हैं, प्रचार नहीं।”

Share:

  • महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में शनिवार को गुजरात बंद का आह्वान किया कांग्रेस ने

    Fri Sep 9 , 2022
    अहमदाबाद । गुजरात में (In Gujarat) कांग्रेस (Congress) ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में (Against Inflation and Unemployment) शनिवार को (On Saturday) बंद का आह्वान किया है (Called Bandh) । कांग्रेस ने ट्रेडर्स और अन्य व्यापारियों से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने शटर बंद करने की अपील की है। पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved