img-fluid

इस साल चावल के उत्पादन में एक से 1.12 करोड़ टन की आएगी गिरावट

September 10, 2022

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि धान की बुवाई क्षेत्र (paddy area) में गिरावट के कारण इस साल खरीफ सीजन के दौरान चावल के उत्पादन (rice production) में एक से 1.12 करोड़ टन की गिरावट (1.12 million tonnes fall) आ सकती है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

खाद्य सचिव का यह बयान गैर-बासमती चावल के निर्यात पर 20 फीसदी निर्यात शुल्क और टूटे चावल पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में चावल के उत्पादन में 10-12 मिलियन टन (एक से 1.12 करोड़ टन) की कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि चावल के उत्पादन में एक करोड़ टन के नुकसान की आशंका है, लेकिन सबसे खराब स्थिति में यह इस साल 1.2 करोड़ टन कम हो सकता है। हालांकि, पांडे ने कहा कि देश में चावल का सरप्लस उत्पादन होगा।


सुधांशु पांडे ने बताया कि कई राज्यों में कम बारिश की वजह से इस खरीफ सीजन में अब तक धान का रकबा 38 लाख हेक्टेयर कम है। हालांकि, उन्होंने कहा कि फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) के दौरान चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 13.29 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो पिछले पांच साल के 11.64 करोड़ टन के औसत उत्पादन से 1.38 करोड़ टन ज्यादा है। दरअसल खरीफ मौसम भारत के कुल चावल उत्पादन में लगभग 80 फीसदी का योगदान देता है।

उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक चालू खरीफ सत्र में धान का बुवाई क्षेत्र 5.62 फीसदी घटकर 383.99 लाख हेक्टेयर रह गया है। देश के कुछ राज्यों में बारिश कम होने की वजह से धान की बुवाई रकबा घटा है। चीन के बाद भारत चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है। चावल के वैश्विक व्यापार में भारत का हिस्सा 40 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सेमीकंडटर आपूर्ति में सुधार से यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 21 फीसदी बढ़ी

    Sat Sep 10 , 2022
    नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। सेमीकंडकर (semiconductors) की आपूर्ति में सुधार (improving the supply) और त्योहारी सीजन (festive season) में मांग बढ़ने के चलते अगस्त महीने में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री (Wholesale of Passenger Vehicles (PV)) सालाना आधार पर 21 फीसदी (grew 21 percent year) बढ़ गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved