img-fluid

Road Safety World Series : वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से हराया

September 12, 2022

कानपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) ने बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) को 6 विकट से हराया। रविवार दोपहर बाद बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन पूरी टीम सिर्फ 98 रन बना पायी। कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा मैच खेला गया। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 मैच का आगाज हो चुका है। अब तीसरा मैच शुरू हो चुका है।

जवाब में वेस्टइंडीज की शानदार शुरुआत रही। उसने लक्ष्य पीछा करते हुए 15.2 ओवर में ही मैच जीत लिया। स्मिथ ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया। स्मिथ ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए।


स्मिथ ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए
बांग्लादेश के मुकाबले वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी हुई। वेस्टइंडीज की तरफ से ड्वेन स्मिथ और डेव मोहम्मद उतरे। स्मिथ ने पहले ओवर में ही दो चौके लगाकर बॉलर पर दबाव बनाया। हालांकि तीसरे ओवर में डेव मोहम्मद 5 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल रज्जाक ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

ड्वेन स्मिथ ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर वेस्टइंडीज की तरफ से पहला छक्का जड़ा। अगली एक गेंद डॉट खेली। ओवर के अन्तिम गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 50 रन पूरे हुए। 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर नरसिंह देव आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंद पर 8 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में 58 रन बनाए।

जबकि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। मैच की हालत ऐसे बनी कि पांच ओवर में मात्र 9 रन ही बना पाए। जबकि ओपनिंग में उतरे दोनों बैट्समैन जैसे आए वैसे ही वापस लौट गए। नजिमुद्दीन बिना खाता खोले वापस चले गए। वहीं उनके सहयोगी के रूप में खेल रहे नजमुस सादत 3 रन बनाकर आउट हो गए। 19.4 ओवर में पूरी टीम मात्र 98 रन पर धराशाई हो गई। वेस्टइंडीज के गेंदबाज कृषमर सांतोकी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

बता दें कि बंगला देश 7 विकेट खोकर नौ ओवर में 68 रन बनाया। बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब हुई। पांच ओवर में ही दोनों ओपनिंग उतरे बल्लेबाज कोई जादू नहीं चला सके और वापस लौट गए। नजिमुद्दीन वगैर खाता खोले ही आउट हो गए। जबकि उनके सहयोगी नजमुस सादत तीन रन बनाकर रन आउट हो गए। बांग्लादेश 5 ओवर में सिर्फ 9 रन ही बना सका। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Road Safety World Series : श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 38 रनों से हराया, दिनशान ने लगाया शतक

    Mon Sep 12 , 2022
    कानपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स (Australia Legends) को 38 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) (107) की बदौलत 218/1 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved