img-fluid

Road Safety World Series : श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 38 रनों से हराया, दिनशान ने लगाया शतक

September 12, 2022

कानपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स (Australia Legends) को 38 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) (107) की बदौलत 218/1 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन रियरडन (46*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया।


श्रीलंका के ओपनर्स ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर्स में 208 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के पास खुद को बचाने का मौका भी नहीं था। इस टूर्नामेंट में यह किसी टीम की तरफ से हुई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। इससे पहले पिछले सीजन दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 161 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।

दिलशान ने पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी धमाकेदार शुरुआत की और दिखाया कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची है। दिलशान ने 56 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। ब्रेट ली के खिलाफ दिलशान ने खूब बड़े शॉट लगाए और उनके खिलाफ तीन चौके तथा दो छक्के लगाए। ली ने ही दिलाशान को क्लीन बोल्ड भी किया था।

Share:

  • बदलाव की बयार में इंडिया से प्यारा है 'हिन्दुस्थान'

    Mon Sep 12 , 2022
    – राजीव खंडेलवाल देश में ही नहीं वरन विश्व में भारत के अभी तक के सर्वाधिक लोकप्रिय और किसी क्रिया-प्रतिक्रिया की चिंता किए बिना अनोखी शैली व कार्यपद्धति से कुछ असंभव (जैसे राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 की समाप्ति) से लगते ठोस कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजपथ का नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved