img-fluid

पुणे में जमकर हुई बारिश से पूरा शहर थम गया

September 12, 2022


पुणे । पुणे में (In Pune) जमकर हुई बारिश से (Due to Heavy Rains) पूरा शहर (The Whole City) थम गया (Came to a Standstill) । ज्यादा पानी गिरने की वजह से घरों में भी पानी भर गया। सड़कों पर जलभराव के चलते वाहन सड़कों पर तैरते दिखाई दे रहे थे । पूरे शहर में 25 जगहों पर काफी ज्यादा पानी भर गया । शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई थी। बिजली चली गई थी पूरे शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों में पुणे और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा आगामी 15 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पुणे नगर निगम को एक घंटे के भीतर जलभराव और पेड़ों को उखाड़ने से संबंधित 20 कॉल मिले। फायर ब्रिगेड को शहर भर से पेड़ गिरने की 10 शिकायतें भी मिलीं। हालांकि, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

आईएमडी ने कहा कि तेलंगाना के उत्तरी और मध्य भागों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। मेट्रोलॉजिकल सेंटर हैदराबाद के वैज्ञानिक धर्मराजू ने कहा था, “उत्तरी तेलंगाना और तेलंगाना के मध्य भाग में अगले 48 घंटों में तेज वर्षा होने की संभावना है। हमने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी दिया है और एक या दो स्थानों पर बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।”

मेट्रोलॉजिकल सेंटर हैदराबाद के वैज्ञानिक धर्मराजू ने बताया, “कोमाराम भीम, आसिफाबाद, निजामाबाद, मुलुगु , पेद्दापल्ली, मंचेरियाल, जयशंकर भूपालपल्ली और जगतियाल को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। बाकी जिलों को यलो अलर्ट दिया गया है। निर्मल, निजामाबाद, जगितियाल, राजन्ना सिरसिला और करीमनगर को दूसरे दिन ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।”

Share:

  • वीडी शर्मा, विजयवर्गीय समेत पार्टी के कई दिग्गजों ने दिया उमेश शर्मा की अंतिम यात्रा को कांधा

    Mon Sep 12 , 2022
    इंदौर। प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समर्थक उमड़े। पार्टी के बड़े नेताओं ने भी कांधा दिया। सोमवार दोपहर 1.30 बजे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर उनकी चिता को अग्नि दी गई। रविवार शाम बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक (heart attack) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved