
भोपाल। राजधानी में बिलाबॉन्ग स्कूल की नर्सरी छात्रा के साथ घिनौनी वारदात की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने बेशक आरोपी बस चालक पर दुष्कर्म का केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में प्रबंधन द्वारा बस चालक को क्लीनचिट देेने पर स्कूल प्रबंधन को बचाने पर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है और चालक के साथ केयर टेकर महिला को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची के साथ 8 सितंबर को स्कूल बस में यह घटना हुई, दोनों आरोपित से पूछताछ कर घटनाक्रम पता किया जा रहा है। स्कूल बस में कैमरे लगेे हैं, लेकिन वे बंद थे। इस कारण घटना के फुटेज भी पुलिस को नहीं मिल सके हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कैमरे क्यों बंद थे
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर स्कूल बस में कैमरे होना जरूरी है। जबकि बिलाबॉन्ग स्कूल प्रबंधन ने बस के कैमरे बंद क्यों रखे थे। पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन को बचाने के मामले में सवाल भी उठ रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन पर भी होगी कार्रवाई: गृहमंत्री
बिलाबोंग स्कूल की घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। कहा कि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में लीपापोती की है। स्कूल प्रबंधन की भी जांच होगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि इस शर्मसार घटना के दोनों आरोपियों हनुमंत और उर्मिला की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपित उर्मिला बस की केयर टेकर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved