लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मारीच’ लेकर आ रहे हैं। तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी। खास बात यह है कि तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) के साथ दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी काफी समय बाद कमबैक कर रहे हैं।
रिलीज डेट अनाउंस करते हुए तुषार (Tusshar Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में ‘मारीच’ आ रही है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ। यह फिल्म कई कारणों से मेरे दिल के बहुत करीब है। एक निर्माता के रूप में ‘मारीच’ मेरी दूसरी फिल्म है और मैं लंबे समय के बाद नसीरुद्दीन शाह साहब के साथ फिर से जुड़ने जा रहा हूं। ‘मारीच’ में मेरी भूमिका एकदम अलग और चुनौतीपूर्ण है। फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में कई बार चुनौती दी, क्योंकि यह मेरे पहले के काम से बिल्कुल अलग है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह नया अवतार जरूर पसंद आएगा।
उल्लेखनीय है कि बतौर निर्माता तुषार की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2020 में अक्षय कुमार-स्टारर ‘लक्ष्मी’ के साथ फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा था।
तुषार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें जीना सिर्फ मेरे लिए, कुछ तो है, इंसान, गुड बॉय बैड बॉय, शूटआउट एंड लोखण्डवाल, ढोल, द डर्टी पिक्चर, शोर इन द सिटी, लाइफ पार्टनर और गोलमाल अगेन आदि शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved