img-fluid

भोपाल के बाद अब इंदौर में जुटेंगे देशभर के बुद्धिजीवी, धर्म, राजनीति और मीडिया पर होगी बात

September 15, 2022

  • यंग थिंकर्स फोरम मालवा चैप्टर का चौथा आयोजन, देश के बड़े पत्रकार, लेखक रखेंगे युवाओं के बीच अपनी बात

इंदौर। देशभर के विश्वविद्यालय के छात्रों से जुडऩे, उनकी ग्रूमिंग और उनके विचारों को एक मंच पर लाने के लिए 2018 में एक अलग तरह के प्लेटफॉर्म ‘यंग थिंकर्स फोरम’ की शुरुआत की गई थी। अब इस साल इंदौर में इस प्लेटफॉर्म के अगले चैप्टर ‘यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन यंग थिंकर्स फोरम (मालवा चैप्टर) डेली कॉलेज में होगा, जिसका पोस्टर कल इंदौर में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने जारी किया। 29 और 30 अक्टूबर को इस आयोजन में अलग-अलग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, मीडिया हाउस, लेखक आकर अलग-अलग विषयों पर विचार-विमर्श के साथ ही संवाद करेंगे। आशुतोष ठाकुर ने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में कई अलग-अलग संस्कृति के रंग के साथ ही किताबों से रूबरू होने का मौका युवाओं को मिलेगा।


ग्रुप डिस्कशन के साथ ही यहां पांच से ज्यादा किताबों का विमोचन भी होगा। शहर के 18 से 40 साल तक के युवा रजिस्ट्रेशन के बाद इस कॉन्क्लेव का हिस्सा हो सकेंगे। इससे पहले ये आयोजन 2018 और 2019 में भोपाल में हुआ था। 2020 में कोरोना के चलते ऑनलाइन किया गया था। इस साल इंदौर में युवाओं से सीधे जुडऩे का प्रयास है।

ये होंगे शामिल
दो दिवसीय कॉन्क्लेव में युवाओं से सीधे बात करने के लिए जेएनयू से आनंद रघुनाथन, लेखक, कवि शतवधनी आर गणेश, एंकर अमन चोपड़ा, संदीप बालकृष्णा, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से डॉ सौम्या डे, प्रोफेसर राम शर्मा के नाम तय हो चुके हैं। इसके अलावा भी कई लेखक और विषयों के प्रोफेसर भी शामिल होंगे।

Share:

  • मां की प्रतिमाओं के लिए 4.50 लाख खर्च कर कोलकाता से मंगाई दो ट्रक मिट्टी

    Thu Sep 15 , 2022
    नवरात्रि के लिए मां के अलग-अलग स्वरूपों को आकार दे रहे बंगाली कलाकार – शहर के पंडालों के लिए इस साल मां काली की प्रतिमाओं की मांग – कोलकाता की शाृंगार सामग्री से सजेंगी हर स्वरूप में मां इंदौर, नासेरा मंसूरी। शहर में चारों ओर नवरात्र उत्सव की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved