img-fluid

MP: सड़क हादसे में 16 गायों की मौत, धरने पर बैठे कम्प्यूटर बाबा

September 15, 2022

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen of Madhya Pradesh) इलाके में सड़क हादसे में करीब 16 गायों की मौत हो गई है। भोपाल (Bhopal) जाते समय कम्प्यूटर बाबा ने मामले की जानकारी लगते ही सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। करीब दो घंटे तक बाबा और उनके समर्थकों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बाबा को मनाकर धरना खत्म कराया।

बता दें कि बुधवार रात रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सेमरी खुर्द गांव के पास हाईवे पर लगभग 16 गायों की मौत हो गई थी। शव सड़क पर ही पड़े थे। बताया गया कि अज्ञात डंपरों ने सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी, जिससे 6 गायों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी। वहीं जबलपुर से भोपाल जा रहे कम्प्यूटर बाबा भी सेमरी खुर्द में नेशनल हाईवे 12 पर धरने पर बैठ गए। बाबा गायों के शव के बीच ही धरना दे रहे थे। उनके साथ समर्थकों ने भी यातायात रोक दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा।


सूचना मिलते ही कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल, एएसपी अमृत मीणा, सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे मौके पर पहुंचे। वहीं कम्प्यूटर बाबा सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर डंपर चालकों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाबा का कहना था कि गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती। गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाएगा। मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है।

गुरुवार सुबह हिन्दू उत्सव समिति सुल्तानपुर, विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौवंश की मौतों पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए लापरवाह डंपर चालकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए सुल्तानपुर के स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने नगर परिषद बाड़ी और नगर परिषद सुल्तानपुर के वाहन बुलाकर गायों को के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा।

Share:

  • नोरा फतेही से करीब 6 घंटों तक चली पूछताछ

    Thu Sep 15 , 2022
    नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही को आज फिर ईओडब्ल्यू के दफ्तर में तलब किया गया था। एक्ट्रेस दोपहर में दिल्ली में ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंची थीं। आज दिल्ली पुलिस ने उनसे इस मामले में दूसरी बार पूछताछ की। करीब छह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved