
कानपुर। ऐतहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम (Historic Green Park Stadium) में गुरुवार को इंग्लैंड लिजेंट्स (England Legions) और साउथ अफ्रीका लिजेंट्स (South Africa Legians) के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बुधवार से शुरू हुई बारिश अब भी रुक-रुक कर हो रही है। क्रिकेट प्रमियों को निराशा हाथ लगी है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना था लेकिन बारिश से मैच होने की संभावनाओं पर पानी फिर गया।
बारिश के कारण बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित मैच पहले ही स्थगित हो चुका है। बारिश के कारण मैदान में जलभराव हो गया है। लगातार बारिश होने के कारण ग्रीन पार्क में स्टाफ ने मैदान को सुखाने का प्रयास ही नहीं किया। क्रिकेट का जुनून लोगों में किस कदर हावी है, इसकी नजीर भी सामने पेश हुई। पूरे दिन बारिश होने से लोगों को अंदाजा था कि मैच नहीं हो सकेगा। उसके बाद भी स्टेडियम में काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंच गए। बारिश के कारण दर्शक मायूस नजर आये। मैच रेफरी की ओर से निर्णय आया की कानपुर में बारिश के कारण मैच नहीं हो सकता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved