
आष्टा। गुरुवार को भोपाल इंदौर मार्ग पर जावर थाना अंतर्गत हरदा से उज्जैन की ओर जा रही यात्री बस एक बाइक को टक्कर मारती हुई पलट गई। जिसमें 15 यात्री घायल हुए हैं 2 यात्री गंभीर बताई जा रहे हैं जिन्हें आष्टा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भोपाल इंदौर मार्ग पर जावर के पास रूपेटा जोड़ के पास एक बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई। जावर थाना प्रभारी मदन इवने ने बताया कि दुर्घटना में 15 यात्री घायल हो गए हैं वही दो यात्री गंभीर बताए गए। यात्री बस चौहान बस सर्विस की थी ।घायलों को तुरंत ही सिविल अस्पताल पहुंचाया गया और गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम आनंद सिंह राजावत, एसडीओपी मोहन सारवन ,तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी ,नायब तहसीलदार अतुल शर्मा ,जावर थाना प्रभारी मदन इवने सहित घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायलों में विमला बाई, छतर सिंह, सुशीलाबाई ,भावना, सरिता बाई ,रोहित, जितेंद्र, गुलाब बाई, यशोदा बाई ,अंतरी भाई, रेखा बाई,बलराम सिंह, भूरी बाई, धन सिंह ,रामबाबू एवं निर्मला बाई बताए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved