
दो दिन की छुट्टी एक साथ नहीं मिलेगी, 400 से अधिक मरीजों पर दो-दो डाक्टरों की ड्यूटी रहेगी
इंदौर।
सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में अब एक बार फिर मरीजों (Patients) को राहत देने के लिए ओपीडी (OPDs) का समय बदला गया है। अब अस्पतालों (Hospitals) में मरीजों (Patients) को सुबह 9 से 2 बजे तक डाक्टर (Doctors) उपलब्ध रहेंगे। वहीं शाम को भी 5 से 6 इलाज मिल सकेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने डाक्टरों के अस्पतालों में समय पर नहीं मिलने और और समय से पूर्व ही बाह्य चिकित्सा इकाई बंद कर देने की शिकायतों के बाद सुबह-शाम का समय तय किया है। काउंटरों पर होने वाला पंजीयन भी 1.45 बजे तक किया जाएगा। इससे पहले कमलनाथ सरकार ने ओपीडी के समय को बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया था, जिसे रद्द करते हुए नया टाइम टेबल जारी किया है।
शाम को चलाते हैं प्राइवेट क्लिनिक
सरकारी अस्पतालों में नौकरी कर अच्छी खासी तनख्वाह पा रहे डाक्टर शाम को प्राइवेट क्लिनिक खोलकर घर पर मरीजों का इलाज करते हैं, जिसके चलते हमेशा मरीजों को घंटों डाक्टर का इंतजार करना पड़ता है।
शाम को चलाते हैं प्राइवेट क्लिनिक
सरकारी अस्पतालों में नौकरी कर अच्छी खासी तनख्वाह पा रहे डाक्टर शाम को प्राइवेट क्लिनिक खोलकर घर पर मरीजों का इलाज करते हैं, जिसके चलते हमेशा मरीजों को घंटों डाक्टर का इंतजार करना पड़ता है।
छुट्टी के दिन 9 से 11 ओपीडी
शासन ने निर्देश दिए हैं कि यदि दो दिवस का सरकारी अवकाश लगातार आता है तो द्वितीय अवकाश के दिन नियमित ओपीडी सुबह 9 से 11 खोली जाएगी और यदि रविवार के बाद कोई सरकारी अवकाश आता है तो उस दिन भी ओपीडी सुबह 9 से 11 बजे तक खोली जाएगी। मरीजों को इलाज से वंचित नहीं किया जाएगा।
डाक्टरों की शिफ्ट तय
जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी। इसके लिए 8 बजे से 2 बजे तक पहली शिफ्ट, 2 बजे से रात 8 बजे तक दूसरी शिफ्ट रहेगी और तीसरी शिफ्ट में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक डाक्टर मौजूद रहेंगे। इसके तहत यदि 400 से अधिक मरीज हैं तो दो-दो डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 200 से 400 मरीजों में दिन में एक-एक व रात में दो डाक्टर तैनात रहेंगे। 200 से कम मरीजों की भर्ती के दौैरान एक-एक डाक्टर ही मौजूद रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved