img-fluid

Gold-Silver Price Today: सोने के दामों में गिरावट, जानिए क्या है आज का ताजा भाव

September 17, 2022

नई दिल्ली: अगर आप सोने की खरीददारी करते हैं तो यहां आज के ताजा भाव क्या है. भारत में सोने के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज 17 September 2022 को सराफा बाजार में सोने की नई कीमतें जारी हुईं. भारत भर के विभिन्न शहरों में 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतों अलग-अलग हो सकती है. इसलिए आप जब भी सोने की खरीददारी करें तो अपने शहर का भाव जानकर ही सोने की खरीददारी करें.

बता दें कि दिल्ली में 17 सितम्बर 2022 को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,100 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 50,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,950 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 50,130 रुपये है. और चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,400 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 50,620 रुपये है.


ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान
आपको बता दें कि ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

Share:

  • गोवा के ग्रांड लियॉनी रिजॉर्ट पहुंची CBI, इसी होटल में ठहरीं थीं सोनाली फोगाट

    Sat Sep 17 , 2022
    नई दिल्ली: सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची. सोनाली फोगाट इसी रिसोर्ट में रुकी थी. एक बार फिर नए सिरे से सीबीआई की टीम उन कमरों से साक्ष्य इक्क्ठा करेगी जहां सोनाली, सुखविंदर और सुधीर रुके हुए थे. इन कमरों को गोवा पुलिस ने सील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved