
उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज उज्जैन (Ujjain) आए उन्होंने महाकाल विस्तारीकरण योजना (Mahakal Expansion Plan) के तहत तैयार हो गए महाकाल कारिडोर (Mahakal Corridor) के कार्यों को देखा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आएंगे और वह महाकाल कारिडोर के पूर्ण हो चुके पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इवेंट को व्यापक स्तर पर विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थानीय मीडिया के साथ-साथ देश-विदेश की मीडिया भी कवर करेगी। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिडोर में अभी उन्होंने निरीक्षण किया इस दौरान कुछ कार्यों को उन्होंने जल्द पूर्ण करने के लिए भी अधिकारियों से कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved