img-fluid

ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों का सरकारी ढर्रा ई-ऑफिस पर आया

September 23, 2022

  • 8 कलेक्टर, 36 एसडीएम, 64 तहसील कार्यालयों में पेपरलैस काम शुरू

भोपाल। राज्य सरकार अभी तक मंत्रालय में पूरी तरह से ई-ऑफिस प्रणाली लागू नहीं कर पाई है, लेकिन जिलों का सरकारी ढर्रा ई-ऑफिस पर शिफ्ट हो रहा है। ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 जिलों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो चुकी है। जिसमें फाइलें तहसील कार्यालय से लेकर एसडीएम, कलेक्टर कार्यालय होकर संभागायुक्त कायाüलय तक ई-ऑफिस प्रणाली पर दौड़ रहीं हैं। ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने में ग्वालियर संभागायुक्त आशीष सक्सेना की अहम भूमिका रही है। सक्सेना पर चंबल संभागायुक्त का भी प्रभार है। सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव रह चुके सक्सेना ने दोनों संभागों के सभी सरकारी कायाüलयों को ई-ऑफिस में तब्दील करा दिया है। इसी साल 7 फरवरी को संभागायुक्त कार्यालय भी ई-ऑफिस में बदल गया। दोनों संभागों के 8 जिलों के 36 एसडीएम कार्यालय, 64 तहसील कायाüलयों में राजस्व, चुनाव, शिकायत, शस्त्र लाइसेंस, विकास कायü एवं डाक से जुड़ी फाइलें ई-ऑफिस पर चल रही हैं। सक्सेना ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेन्द्र सिंह तोमर के हाथों संभाग के सभी कार्यालय में ई-ऑफिस प्रक्रिया का शुभारंभ कराया गया। इसके बाद से 12 हजार से ज्यादा फाइलें और 44 हजार से ज्यादा डेली डाक ई-ऑफिस पर आ चुकी हैं।


अब फाइल न अटकेगी न गुम होगी
ग्वालियर संभागायुक्त सक्सेना ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद से अब कोई भी सरकार नुकाइंदा बिना किसी कारण के फाइल नहीं अटका पाएगा। फाइल रोकने पर कारण भी बताना होगा। साथ ही फाइल को ट्रेस भी आसानी से किया जाएगा। जिससे फाइल खोने या गुम होने जैसी स्थिति नहीं बनेगी।

Share:

  • लंपी वायरस से पशुओं को बचाएं, मुफ्त टीका लगवाएं: शिवराज

    Fri Sep 23 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारे सामने पशुधन पर लंपी वायरस बीमारी के रूप में एक बड़ा गंभीर संकट आया है। लंपी वायरस मध्यप्रदेश में भी पैर पसार रहा है। हम अपने पशुओं को, विशेष कर गौ-माता को केवल प्राणी नहीं मानते बल्कि माँ मानते है और उनके प्रति श्रद्धा रखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved