
दमोह। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह-सागर स्टेट हाईवे (Damoh-Sagar State Highway) पर मैहर से दर्शन कर इंदौर (Indore) लौट रहे श्रद्धालुओं (pilgrims) से भरा वाहन बस से टकरा गया। वाहन में बैठे श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सागर नाका चौकी पुलिस (Sagar Naka Police Station) मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के रहने वाले चौहान परिवार के लोग पितृपक्ष में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने कार से गयाजी गए थे। वहां से मैहर में मां शारदा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-सागर मार्ग कुमेरिया गांव के पास पहले से एक बस खड़ी थी, जो दमोह से सागर की ओर जा रही थी।
कुमेरिया गांव में बस से सवारियां उतर रही थीं। इसी दौरान श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो गई और खड़ी बस में पीछे से टकरा गई, जिससे कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद बस आगे रवाना हो गई, वहीं सूचना मिलने पर सागर नाका चौकी पुलिस और डायल 100 वाहन मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved