img-fluid

एक लेख में अलजजीरा के बिगड़े बोल, हिन्दू राष्ट्रवाद को बताया ग्लोबल प्रॉब्लम

September 28, 2022

लंदन। अलजजीरा (Aljazeera) में प्रकाशित एक लेख में हिंदू राष्ट्रवाद (Hindu Nationalism) को दुनिया के लिए एक नई समस्या के तौर पर बताया गया है। यहां तक कि इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) को हिंदू राइट विंग के दुनिया में प्रसार के लिए जिम्मेदार बताया गया है।

आपको बता दें कि अल जजीरा ने हाल ही में ब्रिटेन के लीसेस्टर में हुई घटना के पीछे भी इसे ही वजह माना है। साथ ही कहा गया है कि हिंदुत्व का प्रचार, पॉलिटिकल फिलॉस्फी बिल्कुल नए अंदाज में सामने आ रही है। इसकी जड़ें भारतीय शहरों की गलियों में होने वाली हिंसा से जुड़ी हैं।
बताया जा रहा है कि यह लेख लिखा है सोमदीप सेन ने। सोमदीप डेनमार्क की रोसकिल्डे यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल डेवलपमेंट स्टडीज के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने लिखा है कि 17 सितंबर को लिसेस्टर गलियों में एक युवा हिंदू जय श्रीराम के नारे लगाता हुआ आगे बढ़ता है। यह अब हिंदू राष्ट्रवादियों का युद्धघोष जैसा हो गया है। आर्टिकल में लिखा है कि यही वह हट्टा-कट्टा हिंदू गर्व और अंध-देशभक्ति है, जिसकी अपेक्षा हिंदू राष्ट्रवादी हमेशा से करते आ रहे हैं।



आर्टिकल में आगे लिखा है कि हिंदू राष्ट्रवाद और कंजर्वेटिव पार्टी की यूके में कोलैबोरेशन का इतिहास काफी पुराना है। साथ ही इसमें 2016 के लंदन मेयर चुनावों का जिक्र किया है। इसके मुताबिक तब कंजर्वेटिव उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ ने अपने मुस्लिम विपक्षी लेबर पार्टी के उम्मीदवार सादिक खान को हराने के लिए एंटी-मुस्लिम कैंपेन चलाया था। सिर्फ इतना ही नहीं, आर्टिकल में कहा गया है कि ऐसी खबरें आई थीं कि 2019 में ब्रिटेन के आम चुनावों के दौरान हिंदू राष्ट्रवादी गुटों ने कंजर्वेटिव उम्मीदवार के खिलाफ अभियान चलाया था। इसके पीछे वजह बताई गई है कि लेबर पार्टी के उम्मीदवार जेरेमी कॉर्बिन ने तब कश्मीर में कार्रवाई के मोदी सरकार की आलोचना की थी।

लेख में यह भी लिखा है कि यह केवल ब्रिटेन की समस्या नहीं रह गई है। हिंदू राष्ट्रवाद की समस्या अब ग्लोबल हो चुकी है। उन्होंने लिखा है कि ब्रिटेन की तरह से हिंदू राष्ट्रवादी अमेरिका में भी राइट विंग उम्मीदवारों के लिए कैंपेन चलाते रहे हैं। उन्होंने 2016 का उदाहरण दिया है। उनके मुताबिक तब अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार के लिए हिंदू गुटों ने हिंदू अमेरिकियों को जुटाया था। लेख में लिखा है कि 2015 में इंडियन अमेरिकन लॉबी, रिपब्लिकल हिंदू कोलिशन नाम से लांच की गई थी। सोमदीप के अनुसार इसे शिकागो के बिजनेसमैन शलभ कुमार ने लांच किया था, जिसके मोदी से घनिष्ठ संबंध हैं।

Share:

  • पाकिस्तान को F-16 पैकेज, भारत की आपत्ति पर अमेरिका ने दी सफाई

    Wed Sep 28 , 2022
    वाशिंगटन। पाकिस्तान को F-16 से जुड़े पैकेज (F-16 package to Pakistan) को लेकर भारत की आपत्ति के बाद अमेरिका (US) ने एक बार फिर से सफाई दी है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू (F-16 Fighter) विमानों और उपकरणों के रखरखाव के नाम पर भारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved