
इंदौर। खंडवा रोड चौड़ीकरण के दौरान आज अतिक्रमण हटाने से खंडवा रोड पर जाम लग गया। करीब 5 किमी तक वाहन फंस गए। सुबह का समय होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे जाम में फंस गए। नौकरीपेशा लोग भी जाम से प्रभावित हुए। ़
खंडवा रोड पर आईटी पार्क से तेजाजी नगर ब्रिज तक सडक़ चौड़ीकरण चल रहा है। तेजाजी नगर ब्रिज से न्यू रानीबाग तक नई दो लेन तैयार हो गई है, जिस पर ट्रैफिक चल रहा है, पर सबसे ज्यादा समस्या लिंबोदी गेट से आईटी पार्क चौराहे तक आ रही है। दोनों के बीच एक लाइन ही बनने से वाहन जाम में फंस जाते हैं। खासकर लिंबोदी से आईटी पार्क के बीच स्कूल बसों के निकलने के दौरान पूरा रोड़ ठप हो जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved