
उज्जैन। विद्युत मंडल ने स्मार्ट मीटर तो लगा दिए लेकिन अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया, जिसके कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी के 1 लाख 27 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 27 हजार उपभोक्ताओं के यहां अभी तक स्मार्ट मीटर लग पाए हैं। शेष करीब 1 लाख उपभोक्ताओं के यहां हर महीने भेजे जाने वाले बिजली के बिल कंपनी के मीटर रीडर द्वारा हर महीने 30 दिन के अंतराल में ली जाने वाली रीडिंग के आधार पर जारी किए जाते हैं। नियमानुसार अगर 30 दिन में घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा 150 यूनिट तक बिजली का उपयोग किया जाता है तो उन्हें शासन की ओर से सब्सिडी मिलती है। परंतु इस बार बिजली विभाग से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि शहरी क्षेत्र में हर महीने 1 से 10 तारीख के बीच कराई जाने वाली मीटर रीडिंग को लेकर संशय की स्थिति बनी रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved