img-fluid

Corona: वैज्ञानिकों की नई खोज NMT 5, खुद अपना ही खात्मा कर लेगा वायरस

October 01, 2022

नई दिल्ली। दुनियाभर में जारी कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) के बीच वैज्ञानिकों (scientists) ने एक ऐसी दवा खोज निकाली है, जिससे वायरस (virus) इंसान को संक्रमित करने के बजाय खुद अपना ही खात्मा कर लेगा। अमेरिका (America) स्थित स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (Scripps Research Institute) के शोधकर्ताओं के मुताबिक, एनएमटी5 नाम की यह दवा सार्स-कोव-2 (कोरोना) वायरस के उभरते स्वरूपों के खिलाफ भी असरदार साबित होगी।

नेचर केमिकल बायोलॉजी में छपे शोध में बताया गया है कि इस दवा में शामिल रसायन कोरोना वायरस को शरीर में एसीई2 रिसेप्टर से जोड़ने से रोकते हैं ताकि आगे कोशिकाएं संक्रमित न हो पाएं। शोध के वरिष्ठ लेखक स्टुअर्ट लिप्टन का कहना है, एनएमटी5 के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इससे वायरस खुद अपने ही खिलाफ हो जाएगा।


इस दवा के दो प्रमुख गुण हैं
पहला, यह कोरोना वायरस की सतह पर स्थित छिद्र को पहचान कर उससे जुड़ जाती है। दूसरा, शरीर में एसीई2 अणु को रासायनिक तौर पर संशोधित कर देती है, जहां इसमें शामिल नाइट्रोग्लिसरीन वायरस के खिलाफ हथियार का काम करता है। इस तरह वायरस जब एसीई2 पर चिपकता है तो वह स्वयं को नष्ट कर लेता है।

वैज्ञानिकों ने एनएमटी5 का इंसान के साथ-साथ जानवरों में भी परीक्षण किया है। इस दौरान पाया गया कि ज्यों ही सार्स-कोव-2 वायरस शरीर में प्रवेश करता है तो यह दवा उसके हिस्सों पर सख्ती से चिपक जाती है। एनएमटी5 का रासायनिक संगठन इस प्रकार है कि यह वायरस को वाहक के तौर पर इस्तेमाल करती है। शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि दवा वायरस के अन्य स्वरूपों के खिलाफ भी प्रभावी रहेगी।

कोरोना के नए उभरते स्वरूपों पर भी एनएमटी5 के असरदार रहने की उम्मीद है। इसका आक्रमण केवल उन हिस्सों पर निर्भर नहीं है, जो आमतौर पर म्यूटेट करते रहते हैं। – चांग-की ओह, वरिष्ठ वैज्ञानिक और शोध के प्रथम लेखक

Share:

  • J&K: बारामूला में अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने आए दो आतंकी ढेर

    Sat Oct 1 , 2022
    श्रीनगर। सेना की अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) को निशाना बनाने की साजिश रच रहे दो आतंकियों (two terrorists) को सुरक्षाबलों (security forces) ने मार गिराया है। जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammed) से जुड़े दोनों स्थानीय दहशतगर्दों को जवानों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir’s ) के बारामूला जिले में मुठभेड़ (Encounter […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved