img-fluid

हिजाब विवाद: ईरान में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प, 19 लोगों की मौत

October 01, 2022

तेहरान/वाशिंगटन। ईरान (Iran) में हिजाब के मसले पर 22 वर्षीय युवती महसा अमिनी की मौत के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। शुक्रवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों(protesters) के बीच(among the protesters) हुई हिंसक झड़प में 19 लोगों की मौत हो गई है।

ईरानी राज्य समाचार एजेंसी आईआरएनए ने सिस्तान और बलूचिस्तान (Balochistan) के प्रांतीय गवर्नर होसैन मोदारेस खियाबानी (apricot) के हवाले से कहा है कि इस टकराव में पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग मारे गए हैं और करीब 20 लोग घायल हुए हैं।



वॉयस ऑफ अमेरिका (America) की रिपोर्ट के मुताबिक यह टकराव उस समय हुआ, जब ईरान के सुन्नी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शुक्रवार को सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी झेडान में मक्की ग्रैंड (Makki Grand) मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे थे। इसी दौरान ये हिंसक झड़प हुई। इसमें 19 लोगों की जान चली गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान फायरिंग की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है। एक वीडियो क्लिप में गाड़ी को आग लगाते हुए कुछ प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं। इस बीच ईरानी विपक्ष के नेतृत्व वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी एचआरएएनए ने इस टकराव में कम से कम 40 प्रदर्शनकारियों की मौत का दावा किया है।

Share:

  • अली-ऋचा पर विक्की कौशल ने जमकर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्‍वीर

    Sat Oct 1 , 2022
    नई दिल्‍ली। फिल्म अभिनेता (film star) अली फजल और ऋचा चड्ढा (Fazal and Richa Chadha) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इस बीच अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी (insta story) पर अली और ऋचा की एक तस्वीर साझा की है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved