
महिदपुर रोड। कोरोना काल के समय से महिदपुर रोड स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त कर दिए गए हैं जो आज तक बहाल नहीं किए गए हैं, जिससे महिदुपुर रोड के आसपास के करीब 150 गांवों के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें यातायात के लिए अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है, वे आर्थिक और मानसिक परेशानी झेल रहे हैं।
इन ट्रेनों के स्टापेज समाप्त होने के बाद बहाल नहीं किए जाने का कारण रेलवे प्रशासन की अनदेखी का आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रतापसिंह गुर ने लगाया है और अपनी मांगों का ज्ञापन सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक बहादुरसिंह चौहान को सौंपा है। इस अवसर पर महिदपुर रोड और आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य उपस्थित थे। श्री गुर ने सांसद और विधायक को बताया कि ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त होने से कई गंभीर बीमारियों के मरीज जो बड़ौदा, अहमदाबाद, इंदौर या अन्य शहरों में जाते हैं उनके लिए भारी परेशानी हो रही है। इस अवसर पर धारासिंह जाट, शिवनारायण शर्मा, अशोक कारा, नरेश गुलाटी, रमेशजाट, अनिल मांदलिया, संतोष विश्वकर्मा, उस्मानभाई, सिद्धिक कुरैशी आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved