
इन्दौर। बाणगंगा क्षेत्र में दो ट्रकों की भिड़त हो गई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालक घायल हुए हैं। हादसे के बाद एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। इंदौर-उज्जैन रोड पर वैष्णव कॉलेज के सामने हादसा हुआ है। बताया जा रहा है इंदौर से उज्जैन और उज्जैन से इंदौर की और आ रहे दो ट्रक एक-दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना भीषण का था कि दोनों ट्रक के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए। कैबिन भी दब गए, जिससे उसमें सवार दोनों ड्राइवर फंस गए। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एक ड्राइवर के पैर बुरी तरफ जख्मी हुए हैं। उक्त रोड पर निर्माण काम के चलते एक तरफ का रास्ता बंद किया हुआ है। एक रास्ते में दोनों और से वाहन गुजर रहे हैं, जिसके चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद जाम कि स्थिति भी बन गई। बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved