भोपाल। राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) कैंपस में उस समय दहशत फैल गई जब कैंपस में बाघ (tiger on campus) के पैरों के निशान देखे गए, हालांकि बाघ ने किसी तरह को नुकसान नहीं पहुंचाया है। अब बाघ (Tiger) की दहशत लगातार रिहायशी इलाकों में बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दें कि भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) के कैंपस इलाके में बाघ घुस आया था। जिसके चलते संस्थान में लगने वाली क्लासों को सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है और छात्रों को अपने हॉस्टल में रहने के निर्देश दिए है। वहीं से ऑनलाइन पढ़ाई करने को कहा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल का मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) का परिसर का लगभग 100 एकड़ हिस्सा घने जंगल से ढका हुआ है। शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों, जिनकी संख्या लगभग 1,000 और 5,000 हैं, को रात के दौरान घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved