
इंदौर। नयापुरा इलाके (Nayapura localities) में कल रात पिता की लाइसेंसी बंदूक (licensed gun) से गोली मारकर खुदकुशी करने वाले युवक की मौत के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना की खबर पुलिस को पांच घंटे बाद लगी। कानून की पढ़ाई कर रहे युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।
नगर पुलिस अधीक्षक वीपी शर्मा ने बताया कि घटना कल शाम सात बजे की है। नयापुरा में रहने वाले 19 वर्षीय राबे पिता मोहम्मद अतीक ने अपने ही पिता की 22 बोर की बंदूक से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद घर में खलबली मच गई थी। जिस कमरे में युवक ने गोली चलाई, उसमें कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि बीकॉम, एलएलबी की पढ़ाई कर रहे राबे के पिता वकील हैं। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौके पर एफएसएल पार्टी भी पहुंच गई थी। सुबह 4 बजे तक पुलिस मौके पर कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल करती रही। एमजी रोड थाना प्रभारी संतोष यादव का कहना है कि परिवार वालों को खुद इस बात का पता नहीं है कि बेटे ने खुदकुशी क्यों की। मृतक के तीन और भाई हैं। आज अंतिम संस्कार के बाद परिजनों के बयान होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved