
नलखेड़ा। उज्जैन में महाकाल मंदिर के विस्तार संबंधित कार्यों के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के शासन के निर्देशानुसार नलखेड़ा तहसील के समस्त शासन संधारित मंदिरों के पुजारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें 11 अक्टूबर को विभिन्न धार्मिक आयोजन रखे जाने संबंधी निर्णय लिए गए। जनपद पंचायत सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर-नलखेड़ा सोहन कनास द्वारा उज्जैन में 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि तहसील अंतर्गत समस्त गांवों के सभी मंदिरों में उस दिन शाम को भजन-कीर्तन, आरती का दीपोत्सव कर लोकार्पण समारोह का उत्सव मनाया जाएगा, वहीं लोकार्पण कार्यक्रम में जो लोग उपस्थित होने उज्जैन जाना चाहेंगे उनको बसों द्वारा कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। बसों की व्यवस्था पंचायतों तक रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved