img-fluid

आज से 11 तक इंदौर में हलकी बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी

October 09, 2022

 11 को ही पीएम का दौरा, अलर्ट ने बढ़ाई अधिकारियों की चिंता

 इंदौर। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने सिस्टम के कारण इंदौर में पिछले पांच दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। कल भी रात को हलकी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस सिस्टम के कारण आज, यानी 9 से 11 अक्टूबर (9 to 11 October) तक इंदौर (Indore) में हलकी बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। 11 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर आ रहे हैं। उनके दौरे के दौरान भी बारिश परेशानी का कारण बन सकती है। आज भी सुबह से धूप-छांव का सिलसिला जारी है। संभावना है कि शाम तक बारिश होगी।


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम इस समय इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश पर सक्रिय है। इसका असर बहुत ज्यादा नहीं है, जिसके कारण हलकी बारिश हो रही है, लेकिन यह 11 तक शहर को भिगोता रहेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 11 तक शहर में हलकी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पीएम मोदी 11 को ही इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे और वापस इंदौर आकर दिल्ली रवाना होंगे। खराब मौसम से ये दौरा प्रभावित भी हो सकता है। वहीं इसके बाद बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 12 से 15 के बीच भी इंदौर में बारिश होने के आसार हैं।

Share:

  • भाई ने प्लाट बिकवा दिया, बेटे की नौकरी के नाम पर भी ठगा

    Sun Oct 9 , 2022
    इंदौर।  लसूडिय़ा थाने (Lasudia police station) में एक रिटायर्ड कर्मचारी (retired employee) ने अपने भाई और अन्य के खिलाफ जालसाजी (forgery) का केस दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि भाई ने पहले बेटे की नौकरी (job) लगाने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए और बाद में जमीन (land) दिलाने के नाम पर प्लाट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved