img-fluid

फैंस से मिलने 5 स्टार होटल पहुंचे किंग खान ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा एक्‍टर की तारीफ

October 12, 2022

नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कुछ दिनों से फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी थे, इसी बीच एक्टर ने फैंस से मुलाकात की। वह ना सिर्फ उनसे मिले बल्कि शहर के एक फाइव स्टार होटल में उनके साथ रुके भी। दरअसल, शाहरुख चेन्नई में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी कुछ फैंस एक्टर की मैनेजमेंट की टीम (management team) के पास गए और उनसे मिलने की बात कही। एक्टर ने फिर फैंस से मुलाकात की और इसके साथ ही उनके लिए और भी कुछ स्पेशल किया। दरअसल, शाहरुख के चेन्नई फैन क्लब (Chennai Fan Club) ने ट्विटर पर कुछ फोटोज शेयर की हैं एक्टर के साथ।

इसमे दिखता है कि शाहरुख कुछ फैंस के साथ हैं। उनके साथ चेन्नई के करीब 20 फैंस हैं। फोटोज शेयर कर लिखा हमारा चेन्नई परिवार किंग शाहरुख खान के साथ। थैंक्यू किंग शाहरुख खान सर और उनकी टीम।



शाहरुख ने रखा सबका खास ध्यान
फैन ने बताया कि मैं शाहरुख खान सर के मैनेजर पूजा ददलानी(Manager Pooja Dadlani) और करुणा से मिला। उन्होंने फिर सर से बात की और उन्होंने कहा कि वह हमसे शूट के बाद मिलेंगे।

बड़े होटल में बुक किए कमरे
कुछ दिन बाद फिर मुझे कॉल आया कि सर हमसे 8 अक्टूबर को मिलेंगे जब वह जवान की शूटिंग खत्म कर लेंगे। सुधीर को फिर 20 लोग सेलेक्ट करने को कहा उनके फैन क्लब से। शाहरुख की टीम ने फिर हमारे लिए रूम बुक किए फाइव स्टार होटल में जहां वह खुद रह रहे थे। उन्होंने हमारे लिए 2 कमरे बुक किए थे और हमारी सारी जरूरतों का ध्यान रखा। हम मेन्यु से कुछ भी खाना ऑर्डर कर सकते थे।

शाहरुख सर ने फिर अपने स्टाफ से कहा कि वह हर एक से मिलेंगे। उन्होंने हम सभी को पूरा समय दिया, हमारे साथ फोटोज क्लिक की और साथ ही हमें गिफ्ट्स भी दिए। उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं की और आराम से मले।

Share:

  • कर्नाटकः भारत जोड़ो यात्रा से बढ़ेगी BJP की मुश्किलें! येदियुरप्पा-बोम्मई ने भी शुरू की यात्रा

    Wed Oct 12 , 2022
    नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress’s bhaarat Jodo Yatra) कर्नाटक ( Karnataka) में भाजपा (BJP) की दिक्कतें बढ़ा सकती हैं। बीते साल बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भाजपा अपने अंतर्विरोधों से जूझ रही है। ऐसे में कांग्रेस को विधानसभा चुनावों (assembly elections) से ठीक पहले इस यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved